गरीबों को एक साथ मिलेगी तीन माह की चीनी

जागरण संवाददाता चंदौली गरीबों को इस बार एक साथ तीन किलो चीनी मिलेगी। तीन माह का स्टाक क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:16 PM (IST)
गरीबों को एक साथ मिलेगी तीन माह की चीनी
गरीबों को एक साथ मिलेगी तीन माह की चीनी

जागरण संवाददाता, चंदौली : गरीबों को इस बार एक साथ तीन किलो चीनी मिलेगी। तीन माह का स्टाक कोटे की दुकानों पर पहुंच गया है। अप्रैल, मई और जून की एक-एक किलो चीनी 18 रुपये की दर से दी जाएगी। जिले के 52,495 कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा। कोरोना काल में सरकार गरीबों की तरह-तरह से मदद कर रही है। कार्डधारकों को मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा। वहीं अब सस्ते दर पर मिलने वाली चीनी उनकी जिदगी में मिठास घोलेगी। इस बार तीन माह की चीनी एक साथ देने की योजना बनाई गई है। प्रति माह एक किलो की दर से चीनी का वितरण किया जाएगा। अप्रैल, मई और जून का स्टाक राशन की दुकानों पर पहुंच गया है। कोटेदार 18 रुपये की दर से चीनी की बिक्री करेंगे। जिले के 52,459 अंत्योदय कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा। जल्द ही इसका वितरण किया जाएगा। दरअसल, बाजार में चीनी की कीमत 40 रुपये किलो है। महंगी चीनी खरीदना गरीबों की क्षमता के बाहर है। इसलिए सरकार ने उन्हें सस्ते दर पर चीनी उपलब्ध कराने की पहल की है। कोटेदारों की ओर से राशन वितरण की भांति ही ई-पाश मशीन से ही चीनी का भी वितरण किया जाएगा। कोटेदारों को पात्रों को हर हाल में चीनी वितरण का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों की टीम चक्रमण कर इसका जायजा लेगी। यदि कोटेदारों ने गड़बड़ी की तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्डधारकों को तीन माह की चीनी का वितरण एक साथ किया जाएगा। स्टाक राशन की दुकानों पर पहुंच गया है। जल्द ही वितरण शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी