चार दिन बाद भी नहीं पकड़े गए हिनौली घटना के बदमाश

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) एक तरफ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्रों के थाने में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 10:36 PM (IST)
चार दिन बाद भी नहीं पकड़े गए हिनौली घटना के बदमाश
चार दिन बाद भी नहीं पकड़े गए हिनौली घटना के बदमाश

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : एक तरफ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्रों के थाने में रात्रि दौरा कर व्यवस्थाओं को टटोल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुगलसराय कोतवाली पुलिस आराम फरमा रही है। ऐसा नहीं है कि एसपी की कार्रवाई का चाबुक नहीं चल रहा है। इसके बावजूद नगर की पुलिस को कोई लेना देना नहीं है। नगर के हिनौली गांव में बुजुर्ग दंपति के साथ हुए लूटपाट की घटना के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों के थाने का जायजा लेने के लिए रात या दिन में किसी समय भी पहुंच जा रहे हैं। खामियां मिलने के बाद तत्काल लाइन हाजिर या निलंबन की कार्रवाई हो रही है। ताबड़तोड़ कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है। एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रात में निरीक्षण करने निकल जा रहे हैं, लेकिन नगर के मुगलसराय कोतवाली पुलिस चैन की बंसी बजा रही। सुस्ती इतनी है कि घटना के बाद भी पुलिस को कुछ पता ही नहीं रहता है। एक सप्ताह पूर्व जौनपुर निवासी रेखा अपने मायके लाट नंबर दो पर आई थी। रास्ते में उनकी अटैची को काटकर लाखों का आभूषण पार हो गया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

chat bot
आपका साथी