सचिव व लेखपालों के पास रहेगी सूची, होम आइसोलेट लोगों की निगरानी

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने एकीकृत कोविड कंट्रोल सेंटर की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:27 PM (IST)
सचिव व लेखपालों के पास रहेगी सूची, होम आइसोलेट लोगों की निगरानी
सचिव व लेखपालों के पास रहेगी सूची, होम आइसोलेट लोगों की निगरानी

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिलाधिकारी संजीव सिंह ने एकीकृत कोविड कंट्रोल सेंटर की समीक्षा की। इस दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी की रणनीति तैयार की गई। साथ ही गांवों में अभियान चलाकर कोरोना के संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने सचिव व लेखपालों को होम आइसोलेशन वाले मरीजों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा, कोरोना के संदिग्ध मरीजों से संक्रमण का खतरा अधिक है। ऐसे मरीजों को चिह्नित कर पूरी सूची तैयार की जाए। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की अलग सूची बनाएं। सदिग्ध मरीजों की सैंपलिग कराई जाए। साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करें। वहीं दवाइयां भी उपलब्ध कराएं। साथ दवा के सेवन के बारे में भी पूरी जानकारी दें। उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहने का सुझाव दें। ताकि अन्य लोगों में संक्रमण न फैलने पाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खतरे को देखते हुए अस्पतालों में समचुति व्यवस्था की जाए। अस्पतालों में बेड, आक्सीजन आदि की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करने के लिए गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। आशा घर-घर जाकर ऐसे मरीजों की पहचान कर रही हैं। कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों को कोरोना मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनके स्वास्थ्य की निगरानी भी की जा रही है। ऐसे मरीजों को सैंपलिग कराने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिलहाल जिले के विभिन्न अस्पतालों में 180 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें आइसीयू व आक्सीजन की सुविधा मिल रही है। एसपी अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह आदि मौजूद थे। गांवों में नगरों में चलाया जा

रहा विशेष सफाई अभियान

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्रामीण व नगरीय इलाकों में इस समय सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाईकर्मियों व फायरब्रिगेड की टीम नियमित दवा का छिड़काव कर रही है। साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन के भी जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी