कोरोना संक्रमितों को भोजन कराएगी संस्था

कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से एक साल पूर्व के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:50 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों को भोजन कराएगी संस्था
कोरोना संक्रमितों को भोजन कराएगी संस्था

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से एक साल पूर्व के मंजर की याद दिला दिया है। स्थिति विकट होने लगी है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के समक्ष जीविकोपार्जन और भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।

संक्रमितों की मदद के लिए नगर की श्री सेवा सामाजिक संस्था ने हाथ बढ़ाया है। संक्रमितों को दो वक्त का भोजन संस्था मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। हालांकि अगर किसी को रुपये देना है तो 74 रुपये प्रति थाली दे सकता है। भोजन लेने के लिए लोगों को एक से दो घंटे पहले वाट्सअप नंबर पर मैसेज करना होगा। संस्था के अध्यक्ष सतीश जिदल ने बताया कि इस समय महामारी की चपेट में काफी परिवार आ गए हैं और उनके सामने समस्या आ रही है। संस्था ने 28 अप्रैल से 15 मई तक दो समय का भोजन लोगों को देने का निर्णय लिया है। एक व्यक्ति के लिए चार रोटी, चावल, मूंग की दाल, लौकी या नेनुवा की हरी सब्जी, पापड़, अचार रहेगा। दोपहर के भोजन के लिए दिन में एक से दो और रात के लिए शाम छह से सात बजे के बीच में कैलाशपुरी स्थित संस्था के लिए कार्यालय में आना होगा।

chat bot
आपका साथी