जो बोले सो निहाल के जयकारे से गूंज उठा गुरुद्वारा

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख समाज ने मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:04 PM (IST)
जो बोले सो निहाल के जयकारे से गूंज उठा गुरुद्वारा
जो बोले सो निहाल के जयकारे से गूंज उठा गुरुद्वारा

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख समाज ने मंगलवार को बैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया। जीटी रोड स्थित गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार सजाया गया है। विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया। सिख समुदाय अपने गुरु महाराज को याद कर निहाल हो उठा। इस दौरान गुरुओं के इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। बैसाखी पर्व पर सुबह से ही नित्य पूजन अर्चन के बाद बाहर से आए कलाकारों ने शब्द कीर्तन व कथा का प्रसार किया। इसके बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया। इस दौरान जालंधर से पधारे रागी जत्था संतोष सिंह, कथावाचक करणवीर सिंह बस्सी, हजूरी रागी जत्था पीडीडीयू नगर जयपाल सिंह, ग्रंथी सुखप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर संगत को निहाल कर दिया। विदित हो कि सात दशकों से सिख समुदाय व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बैशाखी पर्व मनाया जाता है। 2020 में कोविड-19 के कारण कार्यक्रम को रोक दिया गया था। अब इसकी शुरुआत की गई है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह, रामेंदर सिंह, गुरुदयाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, लवली, विक्की जुनेजा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी