पंडित दीनदयाल नगर की दीवारों पर दिखेगी काशी की झलक

आध्यात्मिक व मोक्षप्रदायिनी नगरी काशी का अंग रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की दीवारों पर काशी की विरासत झलकेगी। नगर पालिका ने सरकारी भवनों और पानी की टंकियों पर वाल पेंटिग करवाने की योजना बनाई है। चित्रकारी में स्वच्छता का संदेश भी समाहित रहेगा। वाराणसी की रंगत बदलने वाले कलाकारों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस कार्य पर तकरीबन दो लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पखवाड़ा भर में योजना को मूर्त रूप दे दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:57 PM (IST)
पंडित दीनदयाल नगर की दीवारों पर दिखेगी काशी की झलक
पंडित दीनदयाल नगर की दीवारों पर दिखेगी काशी की झलक

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : आध्यात्मिक व मोक्षप्रदायिनी नगरी काशी का अंग रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की दीवारों पर काशी की विरासत झलकेगी। नगर पालिका ने सरकारी भवनों और पानी की टंकियों पर वाल पेंटिग करवाने की योजना बनाई है। चित्रकारी में स्वच्छता का संदेश भी समाहित रहेगा। वाराणसी की रंगत बदलने वाले कलाकारों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस कार्य पर तकरीबन दो लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पखवाड़ा भर में योजना को मूर्त रूप दे दिया जाएगा।

जल्द ही नगर बदले स्वरूप में नजर आएगा। यहां सभी सरकारी भवनों और पालिका के मालिकाना हक वाली इमारतों के साथ ही जल निगम की टंकियों का रंग रोगन कराकर उनपर आकर्षक वाल पेंटिग करवाई जाएगी। लब्बोलुआब वाराणसी की तर्ज पर नगर को भी सजाया-संवारा जाएगा। कोटेशन के जरिए कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

स्वच्छता का संदेश प्रसारित करेंगे कूड़ा वाहन

पालिका ने दीवारों पर वाल पेंटिग करवाने के साथ ही स्वच्छता की अलख जगाने की रणनीति भी तैयार की है। सभी कूड़ा गाड़ियों पर लाउड स्पीकर लगाकर स्वच्छता संदेश प्रसारित करवाए जाएंगे, जो नगर में कुड़ा उठाने के साथ ही शासन और पालिका की मंशा को लोगों तक पहुंचाएंगे। संदेशों में नगर अध्यक्ष संतोष खरवार की अपील भी शामिल रहेगी।

वर्जन..

जल्द ही दीवारों पर वाल पेंटिग का काम शुरू हो जाएगा। कूड़ा वाहनों में लाउड स्पीकर लगवाने का निर्देश भी दे दिया गया है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने को यथा संभव प्रयास किया जा रहा है। यह पहल भी इसी कड़ी का हिस्सा है। कृष्णचंद्र, ईओ नगर पालिका

chat bot
आपका साथी