संग्राहलय का प्रवेश शुल्क बढ़ा, सुविधाओं पर ध्यान नहीं

जागरण संवाददाता पड़ाव (चंदौली) चौराहे स्थित पंडित दीनदयाल स्मारक इन दिनों बारिश की मार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:55 PM (IST)
संग्राहलय का प्रवेश शुल्क बढ़ा, सुविधाओं पर ध्यान नहीं
संग्राहलय का प्रवेश शुल्क बढ़ा, सुविधाओं पर ध्यान नहीं

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली): चौराहे स्थित पंडित दीनदयाल स्मारक इन दिनों बारिश की मार झेल रहा है। प्रवेश द्वार के समीप कीचड़ होने से पर्यटकों को आवागमन में परेशानी हो रही। कीचड़युक्त पानी उद्यान व स्मारक के मुख्य द्वार फैला है और जगह-जगह फिसलन होने से राहगीरों को निकलने में दिक्कतें उठानी पड़ रही। पहले यह रास्ता ठीक था लेकिन बरसात के बाद मिट्टी पूरी रास्ते पर फैल गई है।

16 फरवरी 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संग्रहालय का शुभारंभ किया था। उद्यान में पंडितजी की 63 फीट ऊंची प्रतिमा और उसके सामने का कुंड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। वहीं एम्फी थिएटर भी लोगों को अपनी ओर खींचता है तो इंटरप्रटेशन वाल पर पंडित जी की जीवन पर आधारित विभिन्न स्मृतियां लोगों की जिज्ञासा शांत करती है। उद्यान के आधे अधूरे निर्माण के साथ कार्यदायी संस्था द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण को आंशिक तौर पर सुपुर्द किया गया था। तब प्रवेश शुल्क 10 रुपये था, 17 जून से वीडीए ने इसका शुल्क 20 रुपये कर दिया है। पर्यटकों को प्रवेश द्वार पर ही कीचड़ से आवागमन करना पड़ता है। कुछ पर्यटक तो यह कहते है कि प्रवेश शुल्क तो बढ़ा दिया लेकिन कैंटीन की व्यवस्था अभी तक नहीं गई। बारिश के दिनों में इसकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

chat bot
आपका साथी