रिग रोड निर्माण में लगे डंपर को रोककिया प्रदर्शन

अलीनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन रिग रोड में दिन भर दौड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 03:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 03:51 PM (IST)
रिग रोड निर्माण में लगे डंपर को रोककिया प्रदर्शन
रिग रोड निर्माण में लगे डंपर को रोककिया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : अलीनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन रिग रोड में दिन भर दौड़ रहे डंपरों से हर समय धूल उड़ती रहती है। इससे आस-पास के गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों को श्वास लेने में काफी परेशानी हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर डंपर रोक कर हंगामा किया।

लगभग एक दर्जन गांव से होकर रिग रोड गुजर रहा है। इसका कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस काम में लगे दर्जनों डंपर चलने से सड़क तो खराब हो ही रही है। साथ ही इससे उड़ रही धूल के कारण लोगों का मार्ग पर चलना, घरों में रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किया कि सड़क पर पानी छिड़कवा कर डंपरो का संचालन करने की मांग की। कार्यदाई संस्था के लोग कुछ स्थानों पर एक दो दिन के लिए पानी का छिड़काव जरूर कराते हैं, इसके बाद पुराने ढर्रे पर आ जाते हैं। विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। टप्पू गोड, सोनू यादव, अरविद यादव, डाक्टर इंदल कुमार, पवन यादव, नरेंद्र कुमार, संजय गौड़, अजीत यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी