आकाशीय बिजली से मिस्त्री की मौत

- हैंडपंप के रीबोर के लिए गया था सरियांव बिहार - नौगढ़ के बटउआ गांव में दो गायों की ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:10 PM (IST)
आकाशीय बिजली से मिस्त्री की मौत
आकाशीय बिजली से मिस्त्री की मौत

- हैंडपंप के रीबोर के लिए गया था सरियांव बिहार

- नौगढ़ के बटउआ गांव में दो गायों की गई जान

जागरण संवाददाता, कंदवा/नौगढ़ (चंदौली) : थाना क्षेत्र के ककरैत गांव निवासी मोती बिद 40 वर्ष की सरियांव गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं नौगढ़ के बटउआ गांव में दो गाएं मर गईं। युवक की मौत की से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

मोती बिद हैंडपंप बोरिग व मरम्मत का कार्य करते थे। मंगलवार को वह सरियांव, बिहार हैंडपंप की बोरिग के लिए गए थे। रात में खाना खाकर झोपड़ी में सो रहे थे। लगभग 11 बजे मड़ई पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। दुर्गावती पुलिस की सूचना पर उनके परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। मोती की मौत से पत्नी मीरा व तीन छोटे छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के बटउआ गांव में बुधवार की भोर में हो रही बारिश के दौरान बिजली कड़कने लगी। बारिश की वजह से सुभाष चौरसिया ने मड़ई में अपनी दो गाएं बांधी थी। अचानक बिजली उनकी मड़ई पर गिरी इससे दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक ने हल्का लेखपाल विक्रम राठौड़ को इसकी सूचना दी। उन्होंने तहसील प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

chat bot
आपका साथी