बेटी है नहीं, पिता के खाते में पहुंच गया शादी अनुदान

नौगढ़ (चंदौली) बेटी है ही नहीं लेकिन पिता के खाते में शादी अनुदान योजना की 20 हजार रुपये की किस्त पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:24 PM (IST)
बेटी है नहीं, पिता के खाते में पहुंच गया शादी अनुदान
बेटी है नहीं, पिता के खाते में पहुंच गया शादी अनुदान

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : बेटी है ही नहीं, लेकिन पिता के खाते में शादी अनुदान योजना की 20 हजार रुपये की किस्त पहुंच गई। जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर पारिवारिक लाभ योजना के 30 हजार हजम कर लिए। नौगढ़ ब्लाक में सरकारी योजनाओं का हाल ऐसा ही है। अधिकारी सही ढंग से योजनाओं की मानीटरिग नहीं कर रहे। ऐसे में निचले स्तर के कर्मचारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं। कुछ ऐसे भी मामले हैं कि लोगों को पहले पता तक नहीं कि उनके खाते में अनुदान का पैसा आया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह तक शिकायत पहुंची तो उन्होंने मामलों की जांच के निर्देश दिए। जांच में अनियमितता में उजागर होने पर संलिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है।

अमदहां चरनपुर गांव निवासी दिनेश केशरी के दो पुत्र हैं। उनकी पत्नी संगीता पिछले दिनों बैंक में मनरेगा मजदूरी का पैसा निकालने गई थीं। खाते का बैलेंस पता किया तो 20 हजार अधिक था। इस पर उन्होंने बैंककर्मियों से पूछताछ की तो पता चला कि बिटिया की शादी के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान उनके खाते में आया है। इससे ताज्जुब में पड़ गईं, क्योंकि उन्हें कोई पुत्री नहीं है। उन्होंने घर आकर पति को बताया तो उन्होंने पूरा पैसा निकाल लिया। इसी तरह जीवित व्यक्ति रामबृज को मृत दिखाकर उनकी पत्नी के खाते में पारिवारिक लाभ योजना के तहत प30 हजार रुपये भेज दिए। वहीं पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में इसको लेकर शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंची। उन्होंने ग्राम्य विकास, समाज कल्याण विभाग को ऐसे मामलों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम के निर्देश के बाद रविवार को अधिकारियों की टीम अमदहा चरनपुर समेत अन्य गांवों में पहुंची, पैसा लेने वालों बयान दर्ज कर लिया है। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई है। अधिकारियों ने जल्द रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही। अपात्रों से सरकारी धनराशि की रिकवरी होगी। वहीं इसमें संलिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है। एडीओ समाज कल्याण आरपी मौर्या ने बताया शिकायत के बाद मामलों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी