सीआरपीएफ ने निकाली स्वच्छता रैली

सीआरपीएफ व हरि विद्या मंदिर द्वारा साहूपुरी ,चांदीतारा तथा व्यासपुर गांव में स्वच्छता अभियान मे जनभागीदारी बढ़ाने के लिए जनजागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:17 PM (IST)
सीआरपीएफ ने निकाली स्वच्छता रैली
सीआरपीएफ ने निकाली स्वच्छता रैली

जासं, पड़ाव (चंदौली) : सीआरपीएफ व हरि विद्या मंदिर की ओर से सोमवार को साहूपुरी ,चांदीतारा, व्यासपुर गांव में स्वच्छता रैली निकाली। ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा का पाठ पढ़ाया गया। बच्चों का भविष्य बनाना है, स्वच्छता को अपनाना है आदि नारे लगाए गए।

कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी ने कहा बच्चे स्वच्छता के अग्रदूत है। बच्चे ठान लें तो गंदगी का खात्मा हो जाएगा। क्योंकि आने वाली पीढ़ी की जिम्मेदारी बच्चों के ही कंधे पर है। स्वच्छ समाज होगा तभी देश का विकास होगा। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार सिकोन , मेडिकल आफिसर आर.के.शर्मा, धीरज कुमार ¨सह, नवकेतन ओझा, अब्दुल वली , निहारिका श्रीवास्तव, प्रीति व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी