यात्रियों की बढ़ने लगी भीड़, पाकेटमार गिरोह सक्रिय

पीडीडीयू नगर (चंदौली) स्थानीय जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ का फायदा उठाते हुए पाकेटमार गिरोह भी सक्रिय हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:26 PM (IST)
यात्रियों की बढ़ने लगी भीड़, पाकेटमार गिरोह सक्रिय
यात्रियों की बढ़ने लगी भीड़, पाकेटमार गिरोह सक्रिय

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्थानीय जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ का फायदा उठाते हुए पाकेटमार गिरोह भी सक्रिय हो गया है। परिजनों को ट्रेन में चढ़ाने आने वाले या किसी अन्य काम से आए लोगों का पर्स पाकेटमार गिरोह के सदस्य उड़ा दे रहे हैं।

ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का असर टिकट बुकिग काउंटर, प्रतीक्षालय, फुटओवर ब्रिज, आरक्षण टिकट काउंटर, पूछताछ कार्यालय, सर्कुलेटिग एरिया, रिटायरिग रूम आदि पर पड़ रहा है। इस भीड़ का फायदा अपराधी उठाने के फिराक में रहते हैं। वहीं दूसरी ओर सादी वर्दी में रेल पुलिस के जवान भी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमे रहते हैं। फिर भी यात्रियों के पाकेट से मोबाइल, पर्स आदि गायब हो जाते हैं। अधिकतर पीड़ित यात्री ऐसे होते हैं, जो चाहकर भी अपने साथ हुई घटना की जानकारी जीआरपी व आरपीएफ तक नहीं पहुंचाते हैं। इसके पीछे की वजह यह कि वहां जाने का मतलब उनकी ट्रेन छूट जाएगी या फिर रेल पुलिस द्वारा किए जाने वाले तरह तरह के सवाल का जवाब देना होगा। इसलिए इस लफड़े से बचने में यात्री अपना भला सोचते हैं। अब एक बार फिर से पाकेटमारों का गिरोह सक्रिय हो गया है।

chat bot
आपका साथी