एक नजर..पौधशाला का जाना हाल, दिया निर्देश

जागरण संवादादात शहाबगंज (चंदौली) राजकीय उद्यान विभाग के बागवानी बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:02 PM (IST)
एक नजर..पौधशाला का जाना हाल, दिया निर्देश
एक नजर..पौधशाला का जाना हाल, दिया निर्देश

जागरण संवादादात, शहाबगंज (चंदौली) : राजकीय उद्यान विभाग के बागवानी बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. के के दहिया ने शुक्रवार को पौधशाला का निरीक्षण किया। पौधशाला में लगाये गए अमरूद, कलमी आम,बीजू आम, नीबू, कटहल, करौंदा, अनार, अमड़ा,सहजन,पपीता के पौधों का अवलोकन किया। पौधों के मदर प्लांट को देखा। बड़े पेड़ों की छटाई करने , क्यारियों में उगे झाड़ियों की सफाई, सिचाई के लिए बनी नालियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सजावटी पौधों को भी नर्सरी में उगाने की बात कही। नर्सरी को विकसित करने की सलाह दी। एसपी सिंह, डीएचओ नन्हें लाल वर्मा, इंचार्ज रणविजय सिंह उपस्थित थे।

----------------

कुएं में गिरा सांड़ , अफरा तफरी

जागरण संवाददाता , चकिया (चंदौली): संयुक्त चिकित्सालय परिसर के निष्प्रयोज्य कुएं में शुक्रवार की देर शाम सांड के गिरने से अफरा तफरी मच गई । कुएं के पास आवास में रहने वाले लोगों को कुएं में किसी चीज के गिरने की तेज आवाज सुनाई पड़ी । उत्सुकता बस जब लोग वहां पहुंचे तो सांड़ कराहता दिखलाई पड़ा । फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । समाचार दिए जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी ।

chat bot
आपका साथी