आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, आगामी सप्ताह में बारिश

जागरण संवाददाता चंदौली आसमान में अभी बादलों का डेरा रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 10:16 PM (IST)
आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, आगामी सप्ताह में बारिश
आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, आगामी सप्ताह में बारिश

जागरण संवाददाता, चंदौली : आसमान में अभी बादलों का डेरा रहेगा। आगामी सप्ताह में भी हल्की बूंदाबांदी होगी। मध्यम से तेज गति से हवा चलेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश से धान की फसल को फायदा होगा। फसल में रोग का असर कम हो जाएगा।

अमूमन सितंबर माह में मानसून चला जाता है। लेकिन इस बार मौसम मेहरबान है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में हल्की बारिश के संकेत दिए हैं। आने वाले सप्ताह में आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य रहेगा। आ‌र्द्रता 70 से 93 डिग्री तक होगी। जबकि दक्षिण पूर्व दिशा से सामान्य से तेज गति से हवा चलेगी। जुलाई व अगस्त माह में जिले में 350 मिलीमीटर से अधिक बरसात हो चुकी है। सितंबर माह में भी रुक-रुककर छिटपुट बारिश का दौर जारी है। हालांकि हल्की धूप होते ही लोग उमस और गर्मी से बेहाल हो जा रहे हैं। इसका असर धान की फसल पर भी पड़ रहा है। धान में शीट ब्लाइट, झुलसा रोग व तना छेदक कीटों का प्रकोप बढ़ रहा है। बारिश से रोग व कीटों का प्रकोप कम हो जाएगा। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी