अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बनवाया रास्ता

जागरण संवाददाता धानापुर (चंदौली) नेगुरा गांव के लोग यही सोच रहे थे कि रास्ता रहकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:51 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बनवाया रास्ता
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बनवाया रास्ता

जागरण संवाददाता, धानापुर (चंदौली) : नेगुरा गांव के लोग यही सोच रहे थे कि रास्ता रहकर भी वे डांड, मेड़ से ही आवागमन करते रहेंगे। 40 साल से कई अधिकारियों के यहां दरखास्त दी, अधिकारियों ने भी टालू नीति अपनाई, प्रार्थना पत्रों पर अधीनस्थों को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया लेकिन एक भी प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं हो सकी। परेशान हो चुके ग्रामीण सकलडीहा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा से मिले तो उन्होंने एक दिन भी नहीं लगाया और शुक्रवार को जेसीबी लेकर पहुंच गए मौके पर। घंटों विवादित रास्ते पर खड़े रहे और जेसीबी से अवैध निर्माण ढहवा दिया। निर्माण ढहाने के बाद नापजोख कर जेसीबी से रास्ता भी खोदवा दिया। चिन्हित लोगों को सख्त हिदायत दी दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जुर्माना, मुकदमा और जेल होगी। वर्षों का विवाद निबटने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

न्याय आपके द्वार मुहिम अंतर्गत ग्रामीणों ने गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते के अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा वे 40 साल से अभिलेखों में रास्ता होने के बाद भी डांड़ मेड़ से आते जाते हैं। शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम में वाहनों को खेतों से गुजारना पड़ता है। कई बाद पत्रक, धरना देने के बाद भी आश्वासन के सिवा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया वे कार्रवाई करेंगी। गुरुवार को क्षेत्रीय लेखपाल से जांच कराई और शुक्रवार को स्वयं व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या एस, नायब तहसीलदार प्रवीण, प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, पुलिस बल साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। जहां-जहां अतिक्रमण था, उन्होंने जेसीबी लगातार तुड़वा दिया। रास्ते की नापजोख कराकर जमीन चिन्हित की और जेसीबी से आसपास के खेतों से मिट्टी खोदवाकर पूरा रास्ता बनवा दिया।

chat bot
आपका साथी