कैंसिल होने लगी लान की बुकिग, बैंडपार्टियों का बज रहा बैंड

वैश्विक महामारी का प्रकोप दोबारा बढ़ गया है। संक्रमण सारे रिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:33 PM (IST)
कैंसिल होने लगी लान की बुकिग, बैंडपार्टियों का बज रहा बैंड
कैंसिल होने लगी लान की बुकिग, बैंडपार्टियों का बज रहा बैंड

जागरण संवाददाता, चंदौली : वैश्विक महामारी का प्रकोप दोबारा बढ़ गया है। संक्रमण सारे रिकार्ड ध्वस्त कर रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई प्रांतों से कोरोना की दर्द भरी दास्तान लोगों की रूह कंपा रही है। हालात पिछले साल से भी बदतर नजर आने लगे हैं। इसका साया गर्मी के दिनों होने वाले शादी, विवाह और सार्वजनिक आयोजनों पर पड़ रहा है। मैरेज लान की बुकिग कैंसिल होने लगी है। वहीं बैंडपार्टियों समेत अन्य आर्डर भी रद हो रहे हैं। इससे लान संचालकों व बैंडपार्टी वालों को दोबारा आर्थिक क्षति उठानी पड़ सकती है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने शादी-विवाह के साथ ही सार्वजनिक आयोजनों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार खुले स्थान पर अधिकतम 100 और बंद कमरों वाले हाल व अन्य स्थानों पर अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। जीवन के लिए यह जरूरी हो गया है। हालांकि शादी-विवाह और ऐसे आयोजनों की बदौलत रोजी-रोटी चलाने वालों के लिए यह किसी कुठाराघात से कम नहीं। शासन की गाइडलाइन का सबसे अधिक खामियाजा लान संचालकों व बैंडपार्टी वालों को उठाना पड़ रहा। शादियों के लिए लान की बुकिग कैंसिल होने लगी है। लोगों ने सादगीपूर्वक घर में अथवा किसी मंदिर आदि में विवाह संपन्न कराने का फैसला लिया है। संक्रमण को देखते हुए बैंडपार्टी समेत कैटरर, सजावट आदि के आर्डर भी कैंसिल किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब अधिकतम 50 से 100 लोगों के बीच ही शादी करनी है तो इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं। घर में अथवा किसी मंदिर आदि में अनुमति लेकर आयोजन करेंगे। लान संचालक राजू पांडेय बताते हैं कि इस साल गर्मी के दिन शादी के लिए अभी तक 20 बुकिग हुई थी, लेकिन आधे से अधिक लोगों ने बुकिग कैंसिल कर दी। इससे काफी क्षति पहुंची है। बताया कि पिछले साल लाकडाउन के चलते काफी क्षति उठानी पड़ी थी। इस साल उसकी कुछ हद तक भरपाई की उम्मीद थी लेकिन कोरोना ने दोबारा सब चौपट कर दिया।

chat bot
आपका साथी