चुनाव में उपद्रव करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:15 PM (IST)
चुनाव में उपद्रव करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर
चुनाव में उपद्रव करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर

जागरण संवाददाता, चंदौली : कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई। इसमें पंचायत चुनाव, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और गेहूं खरीद की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चुनाव संबंधित सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल संचालकों को चुनाव के लिए वाहन उपलब्ध कराने की हिदायत दी। निर्देश की अनदेखी करने वाले विद्यालय संचालकों के खिलाफ एफआइआर की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव में खलल डालने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही। चुनाव में अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। सभी बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप तैयारी होनी चाहिए। वहां टेबल, कुर्सी, मेज, बिजली कनेक्शन, पेयजल और छाया का समुचित प्रबंध करें। पोलिग पार्टियों की रवानगी में किसी तरह की बाधा न आने पाए। ब्लाक मुख्यालयों पर पहले ही जरूरी इंतजाम करा लिए जाएं। पोलिग पार्टियों को भेजने के लिए वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। अच्छी क्वालिटी का लाउडस्पीकर लगाया जाए। ताकि पोलिग पार्टी के सदस्यों को घोषणाएं सही ढंग से सुनाई दें। पोलिग पार्टियों के लिए पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनीटाइजर, मास्क, साबुन, शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था रहे। आरक्षित मतदान कर्मियों के ठहरने की मुकम्मल व्यवस्था कराई जाए। मतदान कार्मिकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने की तैयारी की भी समीक्षा की। कहा कोविड मरीजों की निगरानी के लिए सभी तहसीलों में नियंत्रण कक्ष और कंट्रोल रूम बनाए जाएं। मरीजों की लगातार निगरानी की जाए। अस्पतालों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें। गेहूं खरीद की प्रक्रिया को भी पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, राम्या रामराज व विभागीय अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी