प्रशासन ने हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बने भवनों को गिराया

नियामताबाद (चंदौली) पीडीडीयू नगर तहसील के कटरिया गांव के समीप नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे भवनों व अन्य निर्माण को एसडीएम विजय नारायण सिंह ने जेसीबी से रविवार को गिरवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:22 PM (IST)
प्रशासन ने हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बने भवनों को गिराया
प्रशासन ने हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बने भवनों को गिराया

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : पीडीडीयू नगर तहसील के कटरिया गांव के समीप नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे भवनों व अन्य निर्माण को एसडीएम विजय नारायण सिंह ने जेसीबी से रविवार को गिरवा दिया। साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी तत्काल अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया। हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य वर्तमान में चल रहा है। भवन स्वामियों को कब्जा हटाने को वैधानिक सूचना दी गई है। जिन भू स्वामियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया उन्हें प्रशासन ने रविवार से हटाना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस व प्रशासन के सामने उनकी एक न चली। साथ ही आसपास अस्थाई रूप से हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश एसडीएम ने दिया। एसडीएम ने बताया कि कटरिया से नौबतपुर तक लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है। वे तत्काल अपने कागजात के साथ विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर मुआवजा प्राप्त कर लें। तहसीलदार आनंद कन्नौजिया, शैलेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी