18 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा, दोनों पाली में 16,315 परीक्षार्थी पंजीकृत

जागरण संवाददाता चंदौली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 28 नवंबर को जिले के 18 केंद्रों पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:02 PM (IST)
18 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा, दोनों पाली में 16,315 परीक्षार्थी पंजीकृत
18 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा, दोनों पाली में 16,315 परीक्षार्थी पंजीकृत

जागरण संवाददाता, चंदौली : टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 28 नवंबर को जिले के 18 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए 16,315 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। केंद्रों पर निगरानी के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व केंद्र व्यस्थापकों के साथ बैठक की। इस दौरान परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। टीईटी परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें 9829 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें 6486 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में प्राथमिक व दूसरी पाली में पूर्व माध्यमिक स्तर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। डीएम ने कहा कि सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अधिकारियों की टीम लगातार चक्रमण कर जायजा लेती रहेगी। उन्होंने परीक्षा की शुचिता पर जोर दिया। बोले, केंद्र व्यवस्था पूरी सतर्कता बरतें। मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघनता से जांच की जाए। मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के दौरान कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जानी चाहिए। परीक्षार्थियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। कक्षों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रकाश, सफाई आदि की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए। कहीं से कोई शिकायत मिली तो ठीक नहीं होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर विजय प्रकाश सिंह ने भरोसा दिलाया कि नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी। इसको लेकर सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर के जरिए निगरानी की जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित गतिविधियों में संलिप्त मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। एडीएम उमेश मिश्रा, प्रधानाचार्य डाक्टर रामचंद्र शुक्ल, डाक्टर महेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी