शिक्षक समेत दस छात्राएं हुई बीमार, पीएचसी में उपचार

शहाबगंज (चंदौली) स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षक समेत दस छात्राएं शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण में बीमार मिलीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:52 PM (IST)
शिक्षक समेत दस छात्राएं हुई बीमार, पीएचसी में उपचार
शिक्षक समेत दस छात्राएं हुई बीमार, पीएचसी में उपचार

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षक समेत दस छात्राएं शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण में बीमार मिलीं। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजकर उपचार कराया गया। इनमें कई छात्रा खांसी, जुकाम से पीड़ित हैं। चिकित्सा टीम ने 60 छात्राओं की सेहत की जांच की। गायत्री (11), गंगा शर्मा (13), रुचि (11), रिकी विश्वकर्मा (13), नैना कुमारी (13), प्रीति (13), राजमती (13), मोनी (13), रुस्ताना बानों (13) व पूजा यादव (11) खांसी, जुकाम से ग्रसित हैं। इनमें कुछ छात्राएं कमजोरी की वजह से सुस्त पाई गईं। सहायक अध्यापक सीमा देवी भी मौसमी बीमारी से ग्रसित मिलीं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर हीरालाल सिंह ने बताया कि छात्राओं को दवा देने के साथ ही पानी उबाल कर व गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी