बच्चों को स्कूली माहौल में ढालेंगे शिक्षक

टांडाकला (चंदौली) परिषदीय विद्यालयों में अब स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:14 PM (IST)
बच्चों को स्कूली माहौल में ढालेंगे शिक्षक
बच्चों को स्कूली माहौल में ढालेंगे शिक्षक

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : परिषदीय विद्यालयों में अब स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा। निपुण भारत मिशन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए नौनिहालों को इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि उन्हें आगे चलकर किसी कक्षा में परेशानी न हो। इसके मद्देनजर मंगलवार को बीआरसी में शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से बच्चों की शिक्षा शुरू होती है। वह बिना किसी तैयारी के सीधे विद्यालय में प्रवेश ले लेते हैं। ऐसे में चार से पांच साल के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा देकर स्कूली माहौल में ढाला जाएगा। प्रशिक्षक सचिन सिंह, नूतन सिंह, दिनेश यादव, सुजीत सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी