अध्यापक ने विद्यालय को बनाया रैन बसेरा

विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय केसार में अध्यापक ने विद्यालय को ही रैन बसेरा बना लिया है।तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर केसार गांव में बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक को गांव व आसपास रहने को कोई उपयुक्त स्थान नहीं मिला।प्रतिदिन विद्यालय में समय से उपस्थित होने में असुविधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:03 AM (IST)
अध्यापक ने विद्यालय को बनाया रैन बसेरा
अध्यापक ने विद्यालय को बनाया रैन बसेरा

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय केसार में अध्यापक ने विद्यालय को ही रैन बसेरा बना लिया है। तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बने विद्यालय में नियुक्त शिक्षक को गांव व आसपास रहने को कोई उपयुक्त स्थान नहीं मिला। प्रतिदिन विद्यालय में समय से उपस्थित होने में असुविधा के मद्देनजर शिक्षक ने विद्यालय में ही रुकना बेहतर समझा। कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों को विद्यालय में 8आना प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिर्फ शिक्षक ही विद्यालय पहुंच रहे हैं। जहां अभिलेखीय कार्य व अन्य कार्यों को पूर्ण कर अध्यापक घंटा दो घंटे में ही खाली हो जा रहे हैं। शिक्षकों के समक्ष समय व्यतीत करना मुश्किल हो जा रहा है। वहीं विद्यालय के सामान की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर है। खंड शिक्षाधिकारी अरविद यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों को विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

chat bot
आपका साथी