ट्रेन से शिक्षक की मौत, मचा कोहराम

जागरण संवाददाता ताराजीवनपुर (चंदौली) अलीनगर थाना के तारापुर फ्लाईओवर के समीप गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:26 PM (IST)
ट्रेन से शिक्षक की मौत, मचा कोहराम
ट्रेन से शिक्षक की मौत, मचा कोहराम

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : अलीनगर थाना के तारापुर फ्लाईओवर के समीप गुरुवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से सहरोई गांव निवासी लालबहादुर (25) की मौत हो गई। वे पेशे से शिक्षक थे। घर से पैदल ही खेल मैदान की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया।

सुरेंद्र राम के तीन पुत्रों में लालबहादुर दूसरे नंबर के थे। एलएलबी करने के बाद बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे। गुरुवार की सुबह से घर से पैदल ही खेल मैदान की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने स्वजनों व पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लोगों ने बताया कि शिक्षित होने के बावजूद लालबहादुर बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे। काफी दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान थे। घटना के बाद पिता समेत माता लाची देवी, भाई श्यामबहादुर और सोनू का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पर भी ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। स्वजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।

chat bot
आपका साथी