प्रतियोगिता में भाग लेने को शिक्षक व बच्चे रवाना

मंडल स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक रैली में ब्लॉक के 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 10:55 PM (IST)
प्रतियोगिता में भाग लेने को शिक्षक व बच्चे रवाना
प्रतियोगिता में भाग लेने को शिक्षक व बच्चे रवाना

जासं, शहाबगंज (चंदौली) : मंडल स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक रैली में ब्लॉक के 18 छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने-अपने कला-कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतिभाग करने को शुक्रवार को छात्रों ने शिक्षकों के साथ जौनपुर के लिए प्रस्थान किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव व समाजसेवी रतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर उनके बस को रवाना किया।

बीईओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद, संगीत बेहद जरूरी है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में शिक्षकों का योगदान अहम होता है। संकुल, ब्लॉक व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता छात्र अब मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जौनपुर जिले के जमालपुर ब्लाक अंतर्गत त्रिलोचन महादेव इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार से प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। वालीबॉल टीम के अलावा ब्लॉक के भोड़सर की शबा बानों 100 मीटर की दौड़ में, एथलेटिक्स में धीरज यादव, गोला प्रक्षेप में शिवशंकर, कुश्ती के लिए प्रदीप को भेजा गया। प्रतियोगिता में सहयोग के लिए खेलकूद और शारीरिक शिक्षा के शिक्षक विकास यादव के नेतृत्व पांच शिक्षकों के दल को भेजा गया। समाजसेवी रतीश कुमार ने कहा बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है निखारने की। सभी को इसमें जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कृष्णानंद पांडेय, विजयी प्रसाद, चंदन गुप्ता, जितेंद्र कुमार, विजय प्रसाद, अखिलेश कुमार इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी