बोर्ड परीक्षा में पास कराने को टप्पेबाजों के आ रहे कॉल

बोर्ड परीक्षा में पास कराने को टप्पेबाजों के आ रहे कॉल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:41 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा में पास कराने को टप्पेबाजों के आ रहे कॉल
बोर्ड परीक्षा में पास कराने को टप्पेबाजों के आ रहे कॉल

जासं, सैयदराजा (चंदौली) : यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम भले ही एक माह बाद आए, लेकिन टप्पेबाज अभी से लोगों को छात्रों को फेल का पास कराने लगे हैं। छात्रों के मोबाइल पर फोन करके फेल होने की बात कहकर पास कराने के लिए धन मांग कर रहे हैं। नेशनल इंटर कालेज के इंटर के छात्र रवीश कुमार के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया वह बोर्ड आफिस से बोल रहा है। आपकी कॉपी का मूल्यांकन हो चुका है और आप फेल हैं। पास होना है तो मेरे नंबर पर 20 हजार रुपये गूगल पे से भेज दीजिए। फोन कटने के बाद छात्र परेशान हो गया, पूरी बात अपने अभिभावक को बताई। अभिभावकों ने उस नंबर पर कॉल किया तो मामला उजागर हुआ।

कई अभिभावक तो ऐसे टप्पेबाजों के झांसे में फंस भी रहे हैं। छात्र ने इसकी शिकायत विद्यालय के एक शिक्षक से भी की। शिक्षक ने भी उस फोन पर कॉल किया। फोन रिसीव नहीं हुआ, लेकिन कुछ मिनट बाद उनके फोन पर रिटर्न कॉल आई। शिक्षक ने खुद को छात्र का अभिभावक बताकर बात की तो उसने पास कराने के लिए 20 हजार रुपये मांगे। गरीब होने का वास्ता देने पर वह 10 हजार रुपये लेकर पास कराने को तैयार हो गया। कॉलर खुद को इलाहाबाद बोर्ड ऑफिस का डाटा ऑपरेटर बता रहा था। शिक्षक ने बताया कि उन्होंने पूरा घटनाक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत करा दिया है। इसी तरह का फोन चंदौली में राहुल सिंह के मोबाइल पर आया, लेकिन उन्होंने तो परीक्षा दी ही नहीं थी, वे समझ गए और फोन काट दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद राय ने कहा ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। कोई भी इनके झांसे में फंस गया तो उसका आर्थिक नुकसान होगा।

chat bot
आपका साथी