प्रभु का नाम लीजिए होगा कल्याण

जागरण संवाददाता धानापुर (चंदौली) बुधपुर गांव में चल रहे चतुर्मास यज्ञ में मंगलवार को जीयर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:41 PM (IST)
प्रभु का नाम लीजिए होगा कल्याण
प्रभु का नाम लीजिए होगा कल्याण

जागरण संवाददाता, धानापुर (चंदौली) : बुधपुर गांव में चल रहे चतुर्मास यज्ञ में मंगलवार को जीयर स्वामी महाराज ने मानव कल्याण के लिए उपासना को सबसे उत्तम माध्यम बताया। कहा परमात्मा के श्रीचरणों का चितन करें सारे दुख, दर्द दूर हो जाते हैं। जिस व्यवस्था में रहें प्रभु का स्मरण, चितन एवं ध्यान करते रहना चाहिए। शास्त्र में बताया गया कि दान, तप और ध्यान आत्मा के उद्धार व कल्याण का प्रमुख साधन है। मनुष्य को अपनी मृत्यु को याद करते हुये बचपन, जवानी एवं बुढ़ापा में भगवान का चितन, मनन और उनके गुणों का श्रवण हर पल हर क्षण करते रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी