कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर करें त्वरित कार्रवाई

जागरण संवाददाता चंदौली मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को जिले का दौरा किया। एकीकृत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:02 PM (IST)
कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर करें त्वरित 
कार्रवाई
कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर करें त्वरित कार्रवाई

जागरण संवाददाता, चंदौली : मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को जिले का दौरा किया। एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को कोविड मेडिसिन किट की दवा खाने की सलाह देने पर जोर दिया। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, कोविड कमांड सेंटर में जिनती काल आती हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करें। मरीजों की पूरी डिटेल रजिस्टर में दर्ज की जाएं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सही ढंग से निगरानी की जानी चाहिए। कमांड सेंटर से उन्हें नियमित फोनकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें। वहीं कोविड मेडिसिन किट के तहत बताई गई दवा के सेवन व पूरी एहतियात बरतने की सलाह दें। मरीजों के ठीक होने का पूरा आंकड़ा भी तैयार किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को निजी चिकित्सकों व मेडिकल स्टोर से अपेक्षित दवा ही दी जा रही हैं। उन्हें अपने मन से दवा न लेने की सलाह दी जाए। इससे मरीजों की हालत बिगड़ सकती है। बोले, कोरोना के लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए। इसमें तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव-गांव जाकर ऐसे मरीजों का डाटा तैयार करें। उन्हें मेडिसिन किट दी जाए। साथ ही उनका आक्सीजन लेबल व तामपान की जांच की जाए। जिला प्रशासन जरूरत के मुताबिक पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर खरीद सकता है। उन्होंने कहा, कोरोना की तीसरी लहर की बात कही जा रही है। इससे निबटने के लिए पहले से सभी तैयारी कर लें। अस्पतालों में बेड, आक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी इंतजाम होने चाहिए। साथ ही चिकित्सकों की टीम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हर दम तैयार रहे। कोरोना काल में लापरवाह चिकित्सकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। वैक्सीन लोगों के लिए सुरक्षा कवच का काम कर रही है। इसलिए वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। 45 साल से अधिक आयु वाले शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। इसको लेकर लोगों को जागरूक भी करें।

chat bot
आपका साथी