चंद्रप्रभा बांध का सुलुस गेट खराब, निरंतर निकल रहा पानी

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) चंद्रप्रभा बांध के सुलुस गेट की कपलिग खराब होने से जाम हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:19 PM (IST)
चंद्रप्रभा बांध का सुलुस गेट खराब, निरंतर निकल रहा पानी
चंद्रप्रभा बांध का सुलुस गेट खराब, निरंतर निकल रहा पानी

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : चंद्रप्रभा बांध के सुलुस गेट की कपलिग खराब होने से जाम हो गया है। इससे 300 क्यूसेक पानी लगातार बांध से बाहर निकलकर बेकार बह रहा है। हालांकि विभाग मामले को दबाने के लिए बांध से निकल रहे पानी को सिचाई के लिए छोड़े जाने की बात कह रहा है। समय रहते गेट की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसानों को रबी के सीजन में पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा।

मानसून सीजन में अच्छी बारिश होने से बांध पानी से लबालब हो गया था। किसानों को खरीफ के साथ ही रबी की फसल के लिए भी सिचाई के लिए माकूल पानी मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन इस उम्मीद पर सिचाई विभाग के अधिकारियों ने पानी फेर दिया है। बांध के सुलुस गेट की कपलिग खराब होने से गेट जाम हो गया है। इससे तीन सौ क्यूसेक पानी लगातार बेकार बह रहा है।

सुलुस गेट की मरम्मत में स्थानीय तकनीशियन भी फेल हो चुके हैं। पिछले दिनों संबंधित जूनियर इंजीनियर स्थानीय तकनीशियन को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन पूरे दिन अथक प्रयास के बाद भी वे कुछ न कर सके। बताया जा रहा कि विभागीय लापरवाही से सुलुस गेट खराब होकर जाम हो गया है। गेट एकतरफा खुलकर जाम हो गया

नियमानुसार व्यवस्था के तहत सुलूस गेट खोलते व बंद करने के दौरान गेट के दोनों तरफ श्रमिक गेट का हैंडल घुमाते हैं, लेकिन मजदूरी बचाने के चक्कर में पांच सितंबर को खोले गए गेट के दौरान एक तरफ ही श्रमिकों को लगाया गया। इससे गेट एकतरफा खुल कर जाम हो गया। अन्य बांधों से अलग तकनीकी से बना है गेट

अहम यह कि पूर्वांचल के अन्य बांधों की अपेक्षा चंद्रप्रभा बांध बिल्कुल अलग तकनीकी से बना है। इस बांध की तलहटी में सुलुस गेट बना है। गेट खराब होने की स्थिति में बांध का सारा पानी बाहर निकल जाना तय माना जा रहा है। बांध के पानी का ताजा लेवल

बांध में 71.5 फीट पानी मौजूद है। जबकि बांध की 75 फीट क्षमता है। इसके सापेक्ष में 3.5 फीट पानी कम है। सुलुस गेट से निकल रहे पानी की स्थिति अभी चुआड़ से निकल रहे पानी की तरह है, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो जाएगी। वर्जन-

चंद्रप्रभा बांध के सुलुस गेट की कपलिग खराब हो गई है। स्थानीय तकनीशियन से बनवाने का प्रयास किया गया, सफलता नहीं मिली। बाहर के तकनीशियन को बुलाकर एक सप्ताह के अंदर गेट दुरुस्त करा दिए जाने का सख्त निर्देश दिया गया है।

सर्वेश चंद्र सिन्हा , अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा प्रखंड

chat bot
आपका साथी