सामाजिक विज्ञान में 4363 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

जासं, चंदौली : बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को सुबह और शाम की पाली में 4745 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:00 AM (IST)
सामाजिक विज्ञान में 4363 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा
सामाजिक विज्ञान में 4363 छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

जासं, चंदौली : बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को सुबह और शाम की पाली में 4745 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में 42110 छात्रों की परीक्षा थी। इसमें 37656 छात्र उपस्थित हुए। दोनों पालियों में उड़ाका दल का केंद्रों पर कई बार चक्रमण हुआ। पिछले दिनों एक नकलची छात्र के पकड़े के जान के बाद केंद्रों पर परीक्षा में कड़ी नजर रखी गई थी।

सुबह की पाली में हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। इसमें 38073 पंजीकृत छात्रों में 33771 छात्र उपस्थित हुए जबकि 4363 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी पाली में इंटर फोटोग्राफी में 20 में 20 उपस्थित रहे। जबकि धातु शिल्प की परीक्षा में छात्रों में एक ने परीक्षा दी, एक ने छोड़ दी। रेडियो एवं रंगीन टीवी विषय में 56 छात्रों में 54 ने इम्तिहान दिया जबकि दो अनुपस्थित रहे। आटोमोबाइल में 77 छात्रों में 74 छात्र उपस्थित रहे जबकि तीन अनुपस्थित रहे। बुनाई तकनीक में 62 में 61 ने परीक्षा दी एक अनुपस्थित रहा। शाम की पाली में हाई स्कूल कृषि की परीक्षा में बालक 568 में 60 अनुपस्थित रहे। बालिका वर्ग में 587 में 568 ने परीक्षा दी। इसी तरह अन्य विषयों में 215 में 198, सात में छह, 334 में 187, 186 में 173, 160 में 155, 709 में 652 व 200 में 186 ने परीक्षा दी। परीक्षा में शुचिता बनाए रखने को चार उड़ाका दल केंद्रों पर चक्रमण करते रहे। संवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की उपस्थिति में परीक्षा चली। वहीं पर्यवेक्षक भी केंद्रों के कक्षों में बराबर चक्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी