बिरहा गुरु रामलाल की लगी मूर्ति

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) बिरहा गुरु रामलाल खलीफा की मूर्ति की स्थापना शनिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:21 PM (IST)
बिरहा गुरु रामलाल की लगी मूर्ति
बिरहा गुरु रामलाल की लगी मूर्ति

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : बिरहा गुरु रामलाल खलीफा की मूर्ति की स्थापना शनिवार को सिघीताली में की गई। अंतरराष्ट्रीय बिरहा एकेडमी के संरक्षक डाक्टर मन्नू यादव ने कहा कि रामलाल गुरु का नाम अमर रहेगा, एक लंबे समय से प्रतीक्षारत यह कार्य पूरा हो गया। इस दौरान गंगा राम कवि, रामचरण बियोगी, राधेश्याम यादव, शारदा यादव, बबलू बावरा, अशोक यादव, चंचल आदि उपस्थित रहे।

--------

प्रभारी ने कार्यभार संभाला

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नव नियुक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर विकास कुमार सिन्हा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। यहां नियुक्त रहे डाक्टर सुजीत सिंह को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।डाक्टर सिन्हा आगरा से बाल रोग विशेषज्ञ का प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। वे तीन वर्ष पूर्व यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

-------

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : क्षेत्र के करौती, ककरैत गांव स्थित शक्ति पीठ मौनी बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का समापन हुआ। इस दौरान भोज भंडारे का आयोजन हुआ। अखिलानंद महाराज ने भक्तजनों को कथा का रसपान कराया। शनिवार देर शाम तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

-------

सावन आते ही पेड़ों पर पड़ गए झूले

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : कंदवा थाना के गांव के पेड़ों पर झूले पड़ गए हैं। युवक, युवतियां, बच्चे झूले का आनंद उठा रहे हैं। पुरवईया के झोंके के बीच झूला पड़े बाग में झूले कृष्ण मुरारी .. आदि गीतों से माहौल सावनमय हो जा रहा है। सावन अति सुहाना माना जाता हैं। इस माह हर तरफ हरियाली ही नजर आती है।

chat bot
आपका साथी