ब्लाकों में पहुंची स्टेशनरी, पैकिग में जुटे रहे कर्मी

जागरण संवाददाता चंदौली मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति से मतदान सामग्री ब्लाकों में भेजने की प्रकि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:31 PM (IST)
ब्लाकों में पहुंची स्टेशनरी, पैकिग में जुटे रहे कर्मी
ब्लाकों में पहुंची स्टेशनरी, पैकिग में जुटे रहे कर्मी

जागरण संवाददाता, चंदौली : मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति से मतदान सामग्री ब्लाकों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार को स्टेशनरी समेत अन्य चुनाव सामग्री ब्लाकों में भेजी गई। डीपीआरओ की देखरेख में सामग्री विभिन्न वाहनों में लादकर पहुंचाई गई। ब्लाकों के कर्मचारी इसको सुरक्षित रखने में जुटे रहे।

जिले में पंचायत चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ ही तैयारी भी तेज हो गई है। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी से पोलिग पार्टियों के लिए स्टेशनरी भेजने का क्रम शुरू कर दिया गया है। इसमें अमिट स्याही, स्केल, पेंसिल, बूथ की मतदाता सूची समेत अन्य जरूरी सामान पैक किए गए हैं। ब्लाकों में इसका मिलान कर आयोग के मानक के अनुरूप सभी सामग्री पोलिग पार्टियों के बस्ते में रखी गई। ताकि बूथों पर किसी तरह की परेशानी न होने पाए। मतदान सामग्री पहले ही मंगाकर नवीन कृषि मंडी परिसर में रखवाई गई थी। पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों की ओर से पिछले दिनों इसकी बाकायदा पैकिग की गई। इसमें सभी आवश्यक सामग्री रखी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे की देखरेख में सामग्री ब्लाकों में भेजने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मिलान कर मतदान सामग्री की पैकिग की गई है। ब्लाकों में इसे सुरक्षित रखा जाएगा। पोलिग पार्टियों की रवानगी के दिन पीठासीन अधिकारियों को बैलेट बाक्स के साथ सामग्री दी जाएगी। पीठासीन अधिकारी भी अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे। यदि कोई सामग्री पैकिग के दौरान छूट गई होगी तो उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 25 तारीख को पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। ऐसे में पहले ही सभी व्यवस्थाएं करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। ताकि एन वक्त पर किसी तरह की कमी न रहने पाए।

chat bot
आपका साथी