20 रुपये खर्च करिए, लहलहाएगा किचन गार्डेन

नई पहल उद्यान विभाग उपलब्ध कराएगा सब्जी बीज का मिनी किट - 20 रुपये में मिलेंगे 200 रुपये के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:29 PM (IST)
20 रुपये खर्च करिए, लहलहाएगा किचन गार्डेन
20 रुपये खर्च करिए, लहलहाएगा किचन गार्डेन

नई पहल

उद्यान विभाग उपलब्ध कराएगा सब्जी बीज का मिनी किट

- 20 रुपये में मिलेंगे 200 रुपये के कई सब्जी के बीज

- जिले में 6300 लाभार्थियों को मिनी किट देने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, चंदौली : लोगों को ताजी और पौष्टिक सब्जियों के लिए अब जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। उद्यान विभाग सिर्फ 20 रुपये में कई तरह की सब्जियों के बीज का मिनी किट उपलब्ध करा रहा है। इसके जरिए लोग अपने घर के आंगन अथवा परिसर में किचन गार्डेन तैयार कर सकते हैं। बीज की बुआई के दो माह बाद ताजी और शुद्ध सब्जियां मिलने लगेंगी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिले के 6300 किसानों को सब्जी का मिनी किट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उद्यान विभाग की ओर से ब्लाकों में शिविर लगाकर लोगों को सब्जी के मिनी किट का वितरण किया जाएगा। लोगों से 20 रुपये लेकर हरी सब्जियों के बीज दिए जाएंगे। इन सब्जियों का मिलेगा बीज

मिर्च, पालक, बैगन, धनिया, लौकी, सेम, तोरई व मेथी के बीज किट में दिए जाएंगे। शोधित और अच्छी किस्म के बीजों की बुआई कर लोग परिवार की नियमित खपत के अनुसार सब्जी पैदा कर सकते हैं। उद्यान अधिकारी दफ्तर से भी मिलेगा बीज

मुख्यालय स्थित उद्यान अधिकारी कार्यालय में बीज का मिनी किट उपलब्ध है। यहां लोग 20 रुपये जमा कर किट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग की ओर से ब्लाकों में भी शिविर लगाकर बीज का वितरण किया जाएगा। आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

सब्जी के दाम काफी बढ़ गए हैं। पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 तो परवर 50 रुपये किलो में बिक रहा है। इसके अलावा भिडी, लौकी, पालक, बैगन खरीदने में भी लोगों की जेब ढीली हो जा रही। थोक व्यापारी बारिश की वजह से आवक न होने से दाम बढ़ने की बात कहकर ग्राहकों को संतुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। ' जिले में 6300 लाभार्थियों को सब्जी के मिनी किट वितरण का लक्ष्य रखा गया है। 20 रुपये में आठ तरह की सब्जियों के बीज दिए जाएंगे। लोग किचन गार्डेन में बीज की बोआई कर ताजी और शुद्ध सब्जी उगा सकते हैं।

अलका श्रीवास्तव, उद्यान अधिकारी

chat bot
आपका साथी