एसपी रात में पहुंचे कोतवाली, कर्मियों में खलबली

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार की रात मुगलसर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:25 PM (IST)
एसपी रात में पहुंचे कोतवाली, कर्मियों में खलबली
एसपी रात में पहुंचे कोतवाली, कर्मियों में खलबली

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार की रात मुगलसराय कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एसपी के अचानक कोतवाली पहुंचते ही पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बंदी गृह एवं विभिन्न अभिलेखों सहित ड्यूटी रजिस्टर की जांच की। कर्मियों को अभिलेख पूर्ण करने, उचित रखरखाव, रात्रि गश्त एवं चेकिग, अपराधियों की निगरानी, वांछित, वारंटियों की गिरफ्तारी व दबिश देने का निर्देश दिया। रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीम एवं यूपी-112 पीआरवी वाहनों की लोकेशन थाने के ही आरटी सेट से प्राप्त कर उनकी भी जांच की गई।

सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक अचानक रात में किसी भी कोतवाली या थाने पर पहुंच जा रहे हैं। अब तक गड़बड़ी मिलने पर कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी किया जा चुका है। रात लगभग 12 बजे एसपी मुगलसराय कोतवाली में पहुंचे। एसपी को देखते हुए पुलिसकर्मी अपने-अपने काम में जुट गए। उन्होंने एक एक कर सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की और कोतवाली में एक एक बिदु की पड़ताल की। गश्त पर निकली पुलिस टीम व पीआरपी वाहनों की लोकेशन की जानकारी लेकर उनकी जांच को पहुंचे। एसपी ने कहा कि जनता के बीच जाएं, उनसे अच्छा व्यवहार करें, ताकि वे भरोसा कर सकें। बोले किसी भी मामले में कोई निर्दोष व्यक्ति को न फंसाया जाए।

chat bot
आपका साथी