एसपी ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार की रात शराब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:39 PM (IST)
एसपी ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
एसपी ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार की रात शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। रिकार्ड, बार कोड व स्टाक रजिस्टर चेक किया। दुकान में मौजूद स्टाक पर लेबल चेक कर अभिलेखों से उसका मिलान किया गया। उन्होंने कहा कि नकली शराब मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित समय के बावजूद नगर में कुछ दुकानदार शटर गिराकर शराब बेचते रहते हैं। वहीं मिलावटी शराब की भी बिक्री की जाती है। मामले की शिकायत काफी दिनों से पुलिस महकमे को मिली रही थी। मंगलवार की रात अचानक एसपी वीआइपी गेट स्थित शराब की दुकान पर पहुंच गए। स्टाक रजिस्टर व शराब की बोतलों की जांच की। दुकान के बाहर शीशी कैमरा होने के बावजूद वह खराब था। उसे अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया। कैशियर को खुलेआम नोट गिनने पर रोका, कहा पैसे कोने में जाकर गिने जाएं ताकि कोई घटना न हो सके। एसपी ने कहा गड़बड़ी मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियम का पालन करते हुए शराब की बिक्री करें। निर्धारित समय के बाद सभी दुकान बंद हो जानी चाहिए। मुगलसराय कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी