एसपी ने अधीनस्थों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई शपथ

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:09 AM (IST)
एसपी ने अधीनस्थों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई शपथ
एसपी ने अधीनस्थों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता, चंदौली : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बलिदानी पुलिस कर्मियों की याद में स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधीनस्थों को कर्तव्य और सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

एसपी ने कहा पुलिस स्मृति दिवस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की शहादत की याद में मनाया जाता है। 1959 में 21 अक्टूबर को उत्तरी लद्दाख सीमा के हाटस्प्रिंग में बर्फ से ढके पर्वतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले को निष्प्रभावी करते हुए इन जवानों ने प्राणों की आहुति दी थी। कर्तव्य पथ पर भारतीय पुलिस बल के 264 जवानों नें बलिदान दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के नौ जवान शहीद हो गए थे। मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले बहादुरों का बलिदान सदैव याद किया जाएगा। एएसपी प्रेमचंद्र, एएसपी (आपरेशन) अनिल कुमार, सीओ प्रीति तिवारी, कुंवर प्रभात सिंह, भुवनेश चिकारा, नीरज सिंह, जगत कन्नौजिया, कोतवाल अशोक मिश्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी