शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लाकडाउन लागू किया ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:18 PM (IST)
शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन
शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लाकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा। ग्रामीण इलाकों में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। सबकुछ जानते हुए भी प्रशासन मौन है। इससे संक्रमण का खतरा बरकरार है।

लाकडाउन को बढ़ाकर अब 24 मई तक कर दिया है। हालांकि इसका कोई असर नहीं दिख रहा। ग्रामीण इलाकों में चट्टी-चौराहों पर लोग जुट रहे। इसमें कई के चेहरे पर मास्क नहीं। वहीं शारीरिक दूरी के मानक का भी पालन नहीं हो रहा है। दुकानदार भी पूरे दिन दुकान खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस का सायरन सुनकर शटर गिरा दे रहे। पुलिस के जाते ही दोबारा शटर खोलकर सामान की बिक्री शुरू कर दे रहे हैं। क्षेत्र के कई गांवों में कोविड प्रोटोकाल का पालन नहगीं किया जा रहा। इससे ग्रामीण इलाके में संक्रमण की रफ्तार और तेज होने की आशंका है।

chat bot
आपका साथी