छह माह बाद समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना संक्रमण के चलते छह माह से ठप समाधान दिवस का शनिवार।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:10 PM (IST)
छह माह बाद समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद
छह माह बाद समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना संक्रमण के चलते छह माह से ठप समाधान दिवस का शनिवार को थानों में आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमंत कुटियाल ने अलीनगर थाने में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान फरियादियों की भीड़ उमड़ी, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। अधिक से अधिक मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकांश मामले जमीन व राजस्व संबंधी विवादों से जुड़े थे। जिले में 173 मामलों में 57 का निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतें एक सप्ताह में निस्तारित करने का थानाध्यक्षों को निर्देश दिया।

लॉकडाउन के चलते छह माह से तहसीलों में मंगलवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस व थाना स्तर पर प्रत्येक शनिवार को होने वाले समाधान दिवस पर रोक लग गई थी। अनलॉक में सरकार ने आयोजनों को दोबारा शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी। इसके बाद शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम व तहसीलदार के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मियों की मौजूदगी में पुलिस ने फरियादियों की फरियाद सुनी। साथ ही अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास किया गया। शेष मामले संबंधित विभागों को सौंप दिए गए। विभागों को निस्तारण के बाद इसकी रिपोर्ट देनी होगी। डीएम व एसपी सुबह करीब 11 बजे अलीनगर थाने पहुंचे। फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुना। मौजूद राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करने का निर्देश दिए। बोले, राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाए। शासन के कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिकायत पंजिका का भी अवलोकन किया। शिकायतकर्ताओं से प्रार्थना पत्र में मोबाइल नंबर अवश्य लिखवाने का सुझाव दिया। एसपी ने कहा, राजस्व संबंधी शिकायतें मिलने पर थानाध्यक्ष एसडीएम अथवा तहसील के कर्मियों संग सामंजस्य स्थापित कर जांच करें। पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से ही आयोजन किया जाता है। अधिकारी-कर्मचारी इसकी सार्थकता बनाए रखने में सहयोग करें। सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह, तहसीलदार लालता प्रसाद, आनंद कन्नौजिया, एसओ संतोष कुमार सिंह, एसएसआई रमेश यादव, एसआई दीपक पाल, नीलम त्रिपाठी, राजेश सिंह, शैलेंद्र शंकर सिंह, जेपी सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी