कोरोना से छह की मौत व 141 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तो अब गिरने लगा है लेकिन मौत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:46 PM (IST)
कोरोना से छह की मौत व
141 की रिपोर्ट पाजिटिव
कोरोना से छह की मौत व 141 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तो अब गिरने लगा है लेकिन मौतों पर लगाम नहीं लग पा रही है। शनिवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 141 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 354 व्यक्ति स्वस्थ हो गए। 1387 लोगों का सैंपल लिया गया। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिग कराई जाएगी। संक्रमितों में दो बालक, चार बालिकाएं, 39 महिलाएं व 96 पुरुष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक से 28, चहनियां चार, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से नौ, नगरीय क्षेत्र के दो, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से आठ, धानापुर 14, नियामताबाद नौ, पीडीडीयू नगर 47, सकलडीहा 17 व दो शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 14,699 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 2,488 है। 11,987 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 224 मौतें हो चुकी हैं। जिले में आए दिन होने वाली मौतें चिता का विषय बनी हुई हैं। इसके पीछे लचर स्वास्थ्य संसाधनों को जिम्मेदार माना जा रहा है। लोगों के अनुसार यदि अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा बेहतर हो जाए तो मौतों पर लगाम लग सकती है। सौ से ज्यादा बीमार, नहीं हो रही जांच

सैयदराजा कस्बे में कोरोना संक्रमण और बुखार का प्रकोप है। एक सप्ताह में दस लोगों की मौत हो चुकी है। नगर में सौ से ज्यादा लोग बीमार हैं। बीमार लोगों में अधिकतर कोरोना संक्रमित हैं लेकिन कोई जांच टीम नगर में नहीं पहुंच रही है। शुक्रवार शाम 8 बजे चिकित्सक डाक्टर पीके चौरसिया (55) , मैकूलाल (50), बद्री गुप्ता (70) समेत आठ व नौबतपुर में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इन लोगों को पहले से सर्दी फिर सांस लेने में दिक्कत होने के बाद एक-एक करके हफ्ते भर के भीतर इनकी मौत हो गई।

वर्जन ---

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहें। सुरक्षित रहने का सबसे बढि़या उपाय घर है। खांसी, बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।

डाक्टर वीपी द्विवेदी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी