कोरोना से छह की मौत, 45 मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना का ग्राफ अब गिरने लगा है। एक माह की अवधि में प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:39 PM (IST)
कोरोना से छह की मौत, 45 मिले पाजिटिव
कोरोना से छह की मौत, 45 मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना का ग्राफ अब गिरने लगा है। एक माह की अवधि में पहली बार संक्रमितों के आंकड़ा 50 के नीचे पहुंचा है। गुरुवार को 45 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं छह की मौत हो गई। 99 मरीज स्वस्थ हुए। 1734 लोगों का सैंपल लिया गया। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिग की जा रही है। संक्रमितों में एक बालक, 13 महिलाएं व 31 पुरुष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जिले में बरहनी ब्लाक से सात, चहनियां छह, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से तीन व नगरीय क्षेत्र से एक, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 10 व नगरीय क्षेत्र से एक, नौगढ़ पांच, नियामताबाद तीन, पीडीडीयू नगर पांच, सकलडीहा तीन व एक शहाबगंज का रहने वाला है। जिले के कोरोना के अब तक कुल 15,467 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 1660 है। 13,554 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की रफ्तार धीमी होने से जनपदवासियों को राहत है। हालांकि मौतें नहीं रुक रहीं। इसको लेकर लोग अभी भी सशंकित हैं।

chat bot
आपका साथी