साहब! सेंटर पर लटका ताला, कहां लगवाएं कोविड वैक्सीन

साहब! वैक्सीनेशन सेंटर पर ताला लटका है तो टीका कहां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:11 PM (IST)
साहब! सेंटर पर लटका ताला, कहां लगवाएं कोविड वैक्सीन
साहब! सेंटर पर लटका ताला, कहां लगवाएं कोविड वैक्सीन

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : साहब! वैक्सीनेशन सेंटर पर ताला लटका है तो टीका कहां लगवाएं, स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा एएनएम दीदी आ रहीं, टीकाकरण होगा। मंगलवार को आधा दर्जन टीकाकरण सेंटरों की यही स्थिति रही।

सैदूपुर (बसाढ़ी) व श्यामपुर (बरहुआ) स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुबह 11 बजे तक ताला लटका रहा। यहां इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। न तो समय से स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचे और ना ही वैक्सीन। वैक्सीनेशन गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो रहा है। इसके चलते दर्जनभर से अधिक लोग बैरंग लौट गए। हालांकि देर से ही सही, टीकाकरण शुरू होते ही दोनों केंद्र पर लाभार्थियों की कतार लग गई। कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहाबगंज पीएचसी व कटवामाफी के अलावा छह उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इलिया, कटवामाफी को छोड़ दें तो अन्य सेंटर पर अव्यवस्था रही। मजे की बात यह कि बसाढ़ी गांव का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद है। उसके बरामदे में एक व्यक्ति कपड़ा धो रहा था। पूछने पर पता चला कि एएनएम पंचायत भवन में कोरोना वैक्सीन लगा रही है। बुजुर्ग राजाराम, सुखराम यहां बैठ कर वैक्सीन लगवाने का सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। पंचायत भवन में विलंब से टीकाकरण शुरू करने की जानकारी लेने पर एएनएम भड़क गईं। बोलीं, जहां इच्छा होगी, वहां में बैठकर वैक्सीन लगाऊंगी। कमोवेश यही हालत श्यामपुर (बरहुआ), वनभीषमपुर, बेन के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रही। टीकाकरण उत्सव कागजों में ही मनाया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डाक्टर संदीप गौतम ने कहा कि वैक्सीनेशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी