श्रीराम मंदिर निर्माण को निकली शोभायात्रा, मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता चहनियां (चंदौली) श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को आम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:52 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण को निकली शोभायात्रा, मांगा सहयोग
श्रीराम मंदिर निर्माण को निकली शोभायात्रा, मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता, चहनियां (चंदौली) : श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को आम लोगों संग हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में शोभायात्रा निकाली। हाथों में धर्मध्वजा लिए जय श्रीराम का नारा लगाते, मंदिर निर्माण को स्वेच्छा से दान करने की अपील कर रहे थे। यात्रा का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।

शोभायात्रा शिव मंदिर प्रागंण से खंडवारी, सोनहुला, सिगहा, जगरनाथपुर गांव के समीप होते हुए शिव मंदिर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। बाबा कीनाराम मठ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने कहा चहनियां खंड में आराध्य देव प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को हर कोई सहयोग कर पुण्य का भागीदार बने। पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि वर्षों पर आमजन को भगवान की सेवा का अवसर मिला है। उदयप्रताप सिंह पप्पू, राजेंद्र पांडेय, गोपाल गुप्ता,योगेंद्र मिश्रा, आनंद सिंह, डाक्टर मुकेश सिंह आदि थे।

सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार कामाख्या मंदिर, पौहारी बाबा कुटी से होते हुए डाकखाना गली, शिव मंदिर उत्तरी बाजार, रेलवे फाटक, दक्षिणी बाजार, त्रिमुहानी जीटी रोड, रामलीला मैदान, भतीजा रोड, माल गोदाम रोड होते हुए सरकारी अस्पताल परिसर पहुंची। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने दो लाख रुपए का योगदान दिया। पूर्व चेयरमैन शंकर प्रसाद जायसवाल ने एक लाख, राजेश जायसवाल और संजय कश्यप 51 हजार, मीना सिंह 25 हजार, आनंद केसरी 21 हजार, रणजीत सिंह, दिलीप सिंह व अनुपम सिंह ने 51 सौ रुपए का योगदान दिया। प्रशिक्षुओं को मिला टूल किट

: जिला उद्योग केंद्र में शुक्रवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षुओं को टूल किट वितरित किया। सहायक प्रबंधक उद्योग विवेक सिंह ने लाभार्थियों को टूल किट दिया। वहीं स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। किट पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे।

कहा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत परंपरागत और गैर परंपरागत कार्य करने वाले लोगों को विभाग की ओर से छह दिवसीय प्रशिक्षण मिलता है। इसमें मोची, दर्जी, सुनार, बढ़ई, लोहार, हलवाई, राजमिस्त्री, कुम्हार सहित 10 तरह का कार्य करने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है। पिछले दिनों इन्ही ट्रेडों में चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण दिया गया था। मुराहू यादव, बच्चेलाल, रामचंद्र चौहान, रामाशीष यादव, पंचम चौहान, दीपक यादव, जीवनाथ पाल, रामबचन यादव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी