पांच पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना विकास खंड के प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:27 PM (IST)
पांच पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस
पांच पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना विकास खंड के पंचायत सचिवों को भारी पड़ गया। बुधवार को बीडीओ सुदामा यादव ने आवास योजना की समीक्षा की तो एक दर्जन से अधिक आवासों की जियो टैगिग नहीं हुई थी। लापरवाही से नाराज बीडीओ ने पंचायत सचिव शिवबली प्रसाद, उपेंद्र साहनी, महेंद्र कुमार, गुड्डू प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन रोकने की चेतावनी दी। नोटिस में आवास योजना में अपेक्षित प्रगति के साथ लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस सृजन व आवास पूर्ण कराते हुए जवाब देने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि तीन दिन के अंदर जवाब नहीं दिया गया तो कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी