शॉर्ट सर्किट से खाक होने लगी खून-पसीने की कमाई

जागरण संवाददाता चंदौली तेज हवा के चलते तारों के आपस में टकराने से निकली चिगारी किसान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 04:15 PM (IST)
शॉर्ट सर्किट से खाक होने लगी खून-पसीने की कमाई
शॉर्ट सर्किट से खाक होने लगी खून-पसीने की कमाई

जागरण संवाददाता, चंदौली : तेज हवा के चलते तारों के आपस में टकराने से निकली चिगारी किसानों के अरमानों को निगल रही है। ऐसे में बिजली विभाग ने एहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है। हवा चलने पर दोपहर के वक्त बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। शाम पांच से सुबह नौ बजे तक निर्बाध रूप से आपूर्ति की जाएगी। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसको लेकर अधिशासी अभियंता ने निर्देश जारी कर दिया है।

गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार हो चुकी है। अन्नदाता इसकी कटाई और मड़ाई की तैयारी में जुटे हैं लेकिन शार्ट सर्किट से फसल में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। मंगलवार को भी दिन में जिले में तीन स्थानों पर बिजली शार्ट सर्किट से निकली चिगारी से फसल और झोपड़ी जलकर खाक हो गई। ऐसे में किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उनकी चार माह की कड़ी मेहनत और खून-पसीने की बदौलत खड़ी की गई कमाई एक झटके में बर्बाद हो गई। इसको देखते हुए बिजली विभाग ने दोपहर के वक्त बिजली कटौती का निर्णय लिया है। इसको लेकर रोस्टर में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद तेज हवा शुरू होने पर बिजली आपूर्ति को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि शार्ट सर्किट से अगलगी की घटनाओं पर विराम लग सके। हालांकि जिस दिन हवा नहीं चलेगी, उस दिन रोस्टर के मुताबिक दिन में भी सामान्य तौर पर बिजली मिलेगी। अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि अगलगी से किसानों की फसल बर्बादी को देखते हुए दोपहर के वक्त तेज हवा चलने पर बिजली आपूर्ति ठप रहने का निर्देश दिया गया है। जिस दिन हवा नहीं चलेगी, उस दिन रोस्टर के मुताबिक दिन में भी बिजली मिलेगी।

chat bot
आपका साथी