दुकानदार व ग्राहक बरत रहे लापरवाही

कोरोना संक्रमण रोकने को तमाम प्रयास हो रहे लेि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:51 PM (IST)
दुकानदार व ग्राहक बरत रहे लापरवाही
दुकानदार व ग्राहक बरत रहे लापरवाही

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना संक्रमण रोकने को तमाम प्रयास हो रहे लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं। जिम्मेदार भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। दो दिन के कोरोना क‌र्फ्यू और सोमवार को पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने बाद मंगलवार की सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ भी ऐसी कि ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं और शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया। भीड़ के चलते नगर में कई बार जाम लगा। हालत यह थी कि लोगों का पैदल सड़क पार करना मुश्किल हो गया। इतने के बाद भी पुलिस कर्मी गायब नजर आए।

तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार रात्रि से सोमवार सुबह तक के लिए 59 घंटे का कोरोना क‌र्फ्यू लगा। अगले दिन पंचायत चुनाव का मतदान हुआ। चुनाव की वजह से सोमवारी बाजार भी नहीं लगा लेकिन मंगलवार को बाजार में काफी भीड़ हुई। दुकानदारों और लोगों को सख्ती से नियमों का पालन कराने को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है लेकिन वे दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जोखिम में पड़ सकती है। इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। ज्यादातर

लोग बिना मास्क लगाए नजर आए, वहीं दुकानों पर भी शारीरिक दूरी का पालन

होता नहीं दिखा। हर कोई कोरोना संक्रमण को लेकर निर्धारित गाइड लाइन की

अनदेखी करता नजर आया।

chat bot
आपका साथी