दुकान चयन की प्रक्रिया निरस्त, अब 15 को होगा आवंटन

लठिया कलां गांव में हुए सस्ते गल्ले की दुकान का चयन नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:13 PM (IST)
दुकान चयन की प्रक्रिया निरस्त, अब 15 को होगा आवंटन
दुकान चयन की प्रक्रिया निरस्त, अब 15 को होगा आवंटन

जागरण संवाददाता, शिकारगंज (चंदौली) : लठिया कलां गांव में हुए सस्ते गल्ले की दुकान का चयन निरस्त कर दिया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए थे। ग्राम सचिव प्रमोद कुमार पर गाइडलाइन का पालन न करने का आरोप लगाने के साथ ही जांच कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 15 दिसंबर को खुली बैठक में लोकमत के आधार पर दुकान का दोबारा चयन कराने का निर्देश दिया है।

दरअसल, अनियमितता के आरोप में गांव की कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया गया है। लंबे समय से दुकान रिक्त चल रही है। यहां के रहवासी हिनौती दक्षिणी से राशन का उठान करते हैं। छह दिसंबर को ब्लाक अधिकारियों ने बैठक बुलाई। इसमें अनुसूचित जाति के लिए कोटे का चयन होना है, लेकिन आनन-फानन में कुछ स्वयं सहायता समूहों को बुलाकर कागजी कोरमपूर्ति कर ली गई। ग्रामीणों ने शिकायत जिला प्रशासन से की तो डीएम ने आवंटन प्रक्रिया को रद कर दिया। नोडल अधिकारी सहायक निदेशक बचत की मौजूदगी में नियत तिथि पर शासन की गाइडलाइन के अनुरूप दुकान चयन की प्रक्रिया पूरी होगी। दुकान चयन में अनियमितता बरतने पर ग्राम सचिव को नोटिस दी गई है। 15 दिसंबर को लठिया कलां व 16 को पुरानाडीह में दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक होगी। मुनादी कराकर बैठक की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

सुदामा यादव, प्रभारी बीडीओ

chat bot
आपका साथी