एकेडमिक स्पो‌र्ट्स में शिवांगी का दबदबा

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) ब्लाक संसाधन केंद्र में समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:49 PM (IST)
एकेडमिक स्पो‌र्ट्स में शिवांगी का दबदबा
एकेडमिक स्पो‌र्ट्स में शिवांगी का दबदबा

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : ब्लाक संसाधन केंद्र में समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का एकेडमिक स्पो‌र्ट्स व कल्चरल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कहा कि दिव्यांग बच्चों ने अन्य बच्चों की तरह शिक्षा व संस्कार सहित खेलकूद में हिस्सेदारी निभा कर साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।

दिव्यांग बच्चों द्वारा नृत्य व गायन का प्रदर्शन किया। श्रवण बाधित व शारीरिक दिव्यांग बच्चों द्वारा गणित दौड़, सुलेख, चित्रकला प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, छूकर पहचानो प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कुर्सी दौड़ में प्रथम कुमारी लक्ष्मी, गणित दौड़ व चित्रकला प्रतियोगिता में शिवांगी मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुलेख में उज्जवल प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय, ज्योति शशि कला तृतीय स्थान पर रहीं। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभान ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को आशीर्वचन दिया। मनोज सिंह, दिनेश मिश्रा, शैलेश गुप्ता, भूपेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। संचालन विजय विश्वकर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी