पथरहवा माइनर की मरम्मत को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) सिचाई समस्या को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:36 PM (IST)
पथरहवा माइनर की मरम्मत को सौंपा पत्रक
पथरहवा माइनर की मरम्मत को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : सिचाई समस्या को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से मिला। उन्होंने समस्या निदान का भरोसा दिलाया। किसानों ने कहा लेफ्ट पथरहवा माइनर जर्जर हो चुकी है। सिचाई विभाग की लापरवाही से उक्त माइनर अतिक्रमण की जद में है। कमोवेश यही स्थिति नकोइया, गुलगुलिया, बबुरी माइनर की है। माइनर में लगे अवैध कुलावा को हटाया जाए। माइनरों पर अतिक्रमण किए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। कहा कर्मनाशा लेफ्ट से निकली करेमुआ माइनर, धनावल राजवाह में कई वर्षों से पानी न आने से किसान परेशान हैं । सिल्ट सफाई सही तरीके से नहीं कराई जा रही। चंद्रप्रभा व मूसाखंड बांध के तटबंध पर मिट्टी और मोरंग न पड़ने के कारण कटाव तेजी से होता है। भाकियू के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, देशराज सिंह, वरुण दुबे, मोती मौर्या, बंधु पाल, विजय मौर्या, जुबेर अहमद, टिकू मेहता आदि थे।

chat bot
आपका साथी