पूर्व मध्य रेलवे से चलेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, पीडीडीयू जंक्शन पर सभी ट्रेनों का होगा ठहराव

यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार से जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस राजगीर-वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ स्पेशल ट्रेन सहित सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:44 PM (IST)
पूर्व मध्य रेलवे से चलेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, पीडीडीयू जंक्शन पर सभी ट्रेनों का होगा ठहराव
पूर्व मध्य रेलवे से चलेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

चंदौली, जागरण संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार से जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस, राजगीर-वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ स्पेशल ट्रेन सहित सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। लंबे समय बाद एकात्मता एक्सप्रेस व बुद्ध पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन भी रफ्तार भरेगी। वहीं दिल्ली से सिलचर के लिए ट्रेनों का परिचालन होगा। सभी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव पीडीडीयू जंक्शन पर होगा। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर 23 से अगली सूचना तक मधुपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 17.05 बजे चलेगी, अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल व झाझा स्टेशनों पर रुकेगी। आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर गरीब रथ 24 से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी।

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस गरीबरथ 26 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जयनगर से 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 8.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन, बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर 26 से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.45 बजे खुलकर अगले दिन 5.25 बजे मधुपुर पहुंचेगी। मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर 27 से अगली सूचना तक मधुपुर से प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 6.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। पीडीडीयू जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल एवं झाझा स्टेशनों पर रुकेगी।

चलेगी एकात्मता स्पेशल ट्रेन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एकात्मता स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से अगली सूचना तक पीडीडीयू जंक्शन से प्रत्येक रविवार को 22.55 बजे खुलकर अगले दिन 5.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एकात्मता स्पेशल ट्रेन 24 से अगली सूचना तक लखनऊ से प्रत्येक शनिवार को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 6.44 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी