बिटिया की फीस, सात लाख नकद व गहने चोरी

जागरण संवाददाता चंदौली सदर कोतवाली के बिछियां गांव में बुधवार की रात चोरों ने ज्ञानू सिह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:48 PM (IST)
बिटिया की फीस, सात लाख नकद व गहने चोरी
बिटिया की फीस, सात लाख नकद व गहने चोरी

जागरण संवाददाता, चंदौली : सदर कोतवाली के बिछियां गांव में बुधवार की रात चोरों ने ज्ञानू सिंह के घर से सात लाख नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार की सुबह गृहस्वामी को चोरी की जानकारी हुई तो होश उड़ गए। पुलिस ने मौका-मुआयना किया और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगा रही।

ज्ञानू सिंह ने बताया कि बेटी का बीएड में एडमिशन कराने को फीस व शादी के लिए बैंक से रुपये निकालकर घर में रखे थे। लाखों रुपये मूल्य के सोने व चांदी के गहने भी बनवाए थे। प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह व पूजा-पाठ के लिए परिवार के लोग रात 11 बजे तक जगे थे। इसके बाद खाना खाकर सभी लोग सो गए। देर रात छत के रास्ते चोर घर में घुसे। जिस कमरे में गहना व पैसा रखा था, उसका अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। आलमारी का ताला तोड़कर नकदी व माल समेट ले गए। मकान के समीप बालू लादकर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। उनका मानना है कि चोर ट्रैक्टर-ट्राली पर चढ़कर ही छत तक पहुंचे होंगे और माल लेकर इसी रास्ते फरार हो गए। किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। गुरुवार की सुबह गृहस्वामी व परिवार के लोग जगे तो कमरे का दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा था। गहना और पैसा भी गायब मिला। भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मकान के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में दो लोग साधु के वेश में गांव में घूमते दिखाई दिए। दोपहर तीन बजे तक गांव में थे। उन्हीं पर शक की सुई घूम रही है। प्रभारी कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया मौका-मुआयना किया गया है। सीसी टीवी फुटेज व अन्य स्त्रोतों के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी