बैंक के बक्से से गायब हो गया सात लाख का चेक, चार के खिलाफ तहरीर

पीडीडीयू नगर (चंदौली) अभी तक बैंक उपभोक्ता साइबर क्राइम का ही शिकार हो रहे थे लेकिन अब बैंकों मे भी चोरी होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:33 PM (IST)
बैंक के बक्से से गायब हो गया सात लाख का चेक, चार के खिलाफ तहरीर
बैंक के बक्से से गायब हो गया सात लाख का चेक, चार के खिलाफ तहरीर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : अभी तक बैंक उपभोक्ता साइबर क्राइम का ही शिकार हो रहे थे, लेकिन अब बैंकों मे भी चोरी होने लगी है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। बैंक के बक्से में डाला गया सात लाख का चेक गायब हो गया। नगर के बैंक आफ बड़ौदा में उपभोक्ता ने एकाउंट पेई चेक लगाया था। उसके खाते में रुपये गए नहीं, बिहार के बरेज स्टेट बैंक से रुपये कैश निकल गए। उनके खाते में पैसे नहीं आए तो उपभोक्ता परेशान हो गया। मामले की शिकायत लेकर वह पुलिस कप्तान से लेकर सीओ तक भटकता रहा। अंत में आइजी के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। पीड़ित ने दो बैंक मैनेजर व दो कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने स्थानीय बैंक के सीसीटीवी फुटेज को ले लिया है। कोतवाली पुलिस बिहार तक मामले की जांच करेगी।

बिहार के कैमूर जिले के मोहनियां निवासी अनीता देवी ने अपने रिश्तेदार महेंद्र सिंह के नाम 28 अगस्त को सात लाख रुपये का चेक दिया था। महेंद्र रेलवे के टीआरएस में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और मानसनगर कालोनी रहते हैं। उनका खाता नगर के बैंक आफ बड़ौदा में है। 31 अगस्त को उन्होंने बैंक आफ बड़ौदा में पर्ची भरकर कर्मचारी पंकज कुमार को दी। पैसा न आने पर खाता चेक कराया तो बिहार बरेज स्टेट बैंक से सात लाख रुपये का भुगतान कर दिया। सीओ सदर अनिल राय ने ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी